लखनऊ। रायबरेली जिले में बुधवार की रात सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोंडियन मजरे सिरसिरा में एक छप्पर में आग गई। इससे आग के नीचे सो रहा नौ माह का एक मासूम झुलस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे सलोन तहसीलदार नुकसान का आंकलन करने में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सलोन तहसील के पूरे गोंडियन मजरे सिरसिरा गांव में देर रात उस समय मातम पसर गया। जब त्रिभुवन नाम के एक व्यक्ति के घर में पड़े छप्पर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाते, आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और उसके नीचे सो रहे त्रिभुवन का नौ माह का बेटा शिवांश बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण जब तक उसे इलाज के लिए लेकर जाते, तब तक उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: मलिहाबाद: 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद हनीफ का निधन

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुट गई। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आग से हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया, जिससे पीड़ित को मुआवजा दिलाया जा सके। फोन पर सलोन कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। नौ माह के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *