गोरखपुर: नवरात्र की नवमी तिथि पर कन्या पूजन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस शारदीय नवरात्रि में आज शुक्रवार को देशभर में कन्या पूजन किया गया। वहीं गोरखपुर मंदिर में कन्या पूजन का अनुष्ठान आयोजित किया गया था। जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ कन्याओं का स्वागत कर उनके पांव धोकर पखारे, जिसके बाद उन्होंने विधि-विधान से कन्या पूजन किया। इतना ही नहीं, परंपराओं के अनुसार सीएम योगी ने बटुक पूजन भी किया ।
सीएम योगी ने कन्याओं के पखारे पांव
आपको बता दें गोरखपुर में स्थित अपने आवास पर सभी छोटी-छोटी कन्याओं के सीएम योगी ने पीतल की थाली में पांव धोकर, माथे पर तिलक और फूल-माला पहनाकर सभी को लाल चुनरी ओढ़ाई, जिसके बाद उन्हें भोजन कराकर उपहार के रूप में दक्षिणा देते हुए मंगलकामना कर उनसे आशीर्वाद लिया।
वायरल हुआ सीएम योगी का कन्या पूजन
कन्या पूजन का ये नजारा इतना खूबसूरत था कि सीएम योगी के हाथों से उपहार लेकर कन्याओं के चेहरे खिल उठे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। जिस-जिस ने भी इन तस्वीरों को देखा हर किसी ने इसकी खूब तारीफ की ।
यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- कांग्रेस के लिए राहुल गांधी पनौती हैं