MLA Yogesh Verma Case : भारतीय जनता पार्टी ने लखीमपुर खीरी से सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने खीरी बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और पूर्व जिला संयोजक ज्योति शुक्ला को निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उन सभी के द्वारा पार्टी को भेजे गए स्पष्टीकरण के असंतोषजनक जवाब के बाद की गई है।

योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उनकी सुरक्षा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने पत्र में स्पष्ट किया कि 9 अक्टूबर को जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान सदर विधायक के साथ अभद्रता करना घोर अनुशासनहीनता है, जिसके कारण चारों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *