Baharaich Violence: बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राम गोपाल मिश्र की मौत सिर्फ गोली लगने के कारण हुई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं को खारिज करते हुए बताया कि मृतक के साथ किसी प्रकार की बर्बरता नहीं हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही तथ्य सामने आया है कि राम गोपाल को 30 से 35 छर्रे लगे थे, जिसके कारण उसकी मौत हुई।
13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई इस हिंसा में राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी थी। पुलिस ने कहा है कि इस घटना में 10 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और 52 से अधिक गिरफ्तारियां हुई हैं। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। वर्तमान में, बहराइच में स्थिति सामान्य करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है।