Bihar Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को हुई, जिसमें हंस को पटना से और यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। ईडी ने उनकी गिरफ्तारी से पहले छापेमारी भी की थी।

Also Read This: रोजगार मेला: प्रदेश में बंपर नौकरी का मौका, डेढ़ लाख युवाओं को मिल सकेगी जॉब

आपको बता दें संजीव हंस, जो 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं। वहीं, गुलाब यादव 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई बिहार पुलिस की एक प्राथमिकी के आधार पर की गई है।
इन दोनों के खिलाफ धनशोधन का मामला बिहार पुलिस की एक प्राथमिकी के आधार पर चल रहा है।

जुलाई में जब ईडी ने संजीव हंस और गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी, तब वहां खलबली मच गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव हंस ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और कई बार कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, ईडी के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तब जाकर वह सामने आए। इस घटना ने काफी चर्चा पैदा की थी और मामले को लेकर कई सवाल उठे थे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *