लखनऊ: UP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को प्रशासन ने बहराइच जाने से रोक दिया जिसे लेकर वह काफी आक्रोशित हैं। सपा नेता वहां जाकर हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन उन्हें लखनऊ से निकलने से पहले ही रोका गया। इस पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी, और इसे सरकार की तानाशाही और मनमानी बताया।
माता प्रसाद पांडे ने कहा कि प्रशासन ने शांति-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई और उनसे अनुरोध किया कि वे बहराइच न आएं। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे दो-तीन दिन बाद वहां जरूर जाएंगे, भले ही उन्हें अनुमति मिले या न मिले। पांडे ने घटना को पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि, अगर पुलिस सक्रिय होती तो यह घटना टल सकती थी। सपा नेता ने कहा कि, एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा, यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि लोगों को पकड़कर गोली मारने जैसा है। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने सरकार की आलोचना की और कहा कि घर खाली करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।