UP: मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सभापुर (जासमई) में एक विवाहिता ने करवा चौथ पर पति द्वारा साड़ी न दिलाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बहराइच: एक और तेंदुआ पकड़ा गया, 22 दिनों में सातवां तेंदुआ गिरफ्त में

मृतका कुसुमलता, जो कानपुर देहात के मलगांव की रहने वाली थी, की शादी 2021 में ओमेंद्र पुत्र हरिओम के साथ हुई थी। शनिवार रात करीब 10 बजे उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि, कुसुमलता करवा चौथ के लिए साड़ी मांग रही थी, जिसे लेकर पति से उसकी कहासुनी हो गई थी। पति द्वारा साड़ी न दिलाने पर उसने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। कुसुमलता का दो साल का बेटा है, जो अब मां के बिना रह गया है। मृतका के भाई अवधेश उर्फ कल्लू ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया है।

परमेश्वर की सुहागन बने, दुनिया का समय पूरा होने के बाद भी होगी संभाल: बाबा उमाकान्त जी महाराज

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। मृतका के पति ओमेंद्र, सास-ससुर, ननद रजनी, और देवर आशीष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *