Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। रविवार सुबह करीब सात बजे हुए इस विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सकते में आ गए। दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस को धमाके से पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
धमाके की वजह से आसपास की दुकानों और गाड़ियों के शीशे टूट गए, और कई होर्डिंग्स भी उखड़ गए। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। चश्मदीद शशांक ने बताया कि, विस्फोट के समय ऐसा लगा जैसे कोई सिलेंडर ब्लास्ट हुआ हो या इमारत गिरी हो, क्योंकि आसमान में करीब 10 मिनट तक धुएं का बड़ा गुबार था।
#WATCH | Delhi: The FSL team collects samples from the spot where a blast was heard outside CRPF School in Rohini's Prashant Vihar area early in the morning. pic.twitter.com/PCr2g27l3Q
— ANI (@ANI) October 20, 2024
धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सुरक्षा बढ़ा दी। एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल इकट्ठे किए। डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। मौके से कुछ तारनुमा वस्तुएं बरामद की गई हैं, जिससे विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के कारणों की जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।