Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डीलक्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा तब हुआ जब बस का टायर पंचर हो गया, और चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी और इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Breaking
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए, बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी। #agraexpress #Bihar #NagaChaitanya #GanderbalTerrorAttack pic.twitter.com/0OdmOkIt8T— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 21, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें: Sunny Leone ने रैंप पर बिखेरा जलवा, पर बच्चों ने लूट ली महफिल
हादसे में कुंदन पांडे, मोहम्मद अहमद, रजनीश, और मोहम्मद जाहिद नाम के चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।