Stock Market: पिछले दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली, लेकिन इसके बाद भी मार्किट लाल निशान पर बंद हुआ। एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये बड़ी गिरावट आई है। आज कारोबार ख़तम होने पर सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 81,151 और निफ्टी भी 73 अंक गिरकर 24,781 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि, बाजार बंद होने पर मिडकैप इंडेक्स 1000 और स्मॉलकैप इंडेक्स 300 अंक गिरकर क्लोज हुआ।
आज सेशन में कोफोर्ज, वोडाफोन आइडिया, एमआरपीएल, पर्सिसटेंट सिस्टम्स, आईओबी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पॉलीकैब, बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई कार्ड्स में गिरावट रही। जबकि, टाटा केमिकल्स, ओबेरॉय रिएल्टी, मझगांव डॉक्स, बीएसई, मैक्स हेल्थ, पतंजलि के शेयर्स में उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: Agra Expressway: भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, चार घायल
शेयर बाजार में आई इस भरे गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आज के ट्रेड में केवल ऑटो इकलौता ऐसा सेक्टर रहा है जिसके शेयरों में तेजी रही और निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 105 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है।