UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में सपा के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बगावत करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिससे पार्टी में खलबली मच गई है। सुरेश यादव ने कहा कि फूलपुर कांग्रेस की परंपरागत सीट है और सपा को यहां से लड़ने का अधिकार नहीं है।

Also Read This: UP उपचुनाव में सीट न मिलने पर BJP ऑफिस के बाहर लगे संजय निषाद के पोस्टर, ‘सत्ताईस के खेवनहार’

भाजपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक दीपक पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने मुज्जतबा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है। बसपा ने पहले जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पहले फूलपुर और मीरापुर की सीटें मांगने की कोशिश की थी, लेकिन अखिलेश यादव के इंकार के बाद वह एक भी सीट पर दावेदारी नहीं कर सकी।

Also Read This: पवन सिंह पत्नी ज्योति को लाएंगे घर, शुरू करेंगे फैमिली, हुई सुलह

अखिलेश यादव ने हाल ही में घोषणा की थी कि सभी गठबंधन प्रत्याशी साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के कार्यकर्ता सपा के प्रत्याशियों की मदद करेंगे। लेकिन सुरेश यादव की बगावत ने सपा की रणनीति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। अब देखना यह है कि इस सबका चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ता है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *