UP CRIME: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टर सुंदर भाटी को सोनभद्र जेल से रिहाकर दिया गया है. वह सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद, भाटी ने वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। जेल से छूटने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम सुंदर भाटी पर नजर रखे है.
ALSO READ THIS: Essential Oil For Skin: चेहरे पर लगाएं ये ऑयल्स, दमकने लगेगी स्किन
आपको बता दें भाटी पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह पहले गाजियाबाद के गैंगस्टर सतवीर गुर्जर का खास माना जाता था। उसके नेटवर्क से जुड़ा एक अन्य गैंगस्टर, सनी सिंह, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में मुख्य आरोपी है। हालांकि, रिहाई के बाद भी पश्चिम उत्तर प्रदेश की एसटीएफ भाटी पर निगरानी रखे हुए है, जिससे उसके संभावित आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके।