लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। एक तरफ प्रशासन हर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर मुस्तैदी का दावा कर रहा है। वहीं जिलों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो कोविड गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन दिखा रही है।
मतगणना स्थल पर प्रत्याशी एक-एक वोट को देखने के चक्कर में एक-दूसरे पर ही चढ़े दिखाई दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। कई जगह तो पुलिस को लाठीचार्ज करने तक की नौबत आ जा रही है।
संतकबीरनगर मतगणना के दौरान कोविड-19 और धारा-144 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आए। तस्वीर में आप साथ देख सकते हैं। मतगणना स्थल के पास भारी मात्रा में लोग किस तरह से प्रशासन के सामने ही नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। जिले में 754 ग्राम प्रधान पद के लिए लड़ रहे 4545 प्रत्याशियों, 732 पीडीसी पद के लिए लड़ रहे 3962 प्रत्याशियों जिला पंचायत सदस्य 30 सीटों के लिए 509 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
हमीरपुर में भी मतगणना में सोशल डिस्टेंसिग का कहीं पालन होता नहीं दिखा। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थकों का जमावड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी लोग नहीं मान रहे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ये तस्वीर सामने आई है।
वहीं मुज़फ्फरनगर में तो पुलिस के लिए भीड़ मुसीबत ही बन गई। मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से किसी को मतलब नहीं दिखा। पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया। पुलिस के जवान लाठी फटकारकर भीड़ को नियंत्रित करते दिखे।
पीलीभीत के पूरनपुर मंडी में चल रही मतगणना में 10 नम्बर वार्ड जटपुरा में मतदान कर्मचारियों और प्रत्याशियों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। यहां प्रत्याशी गलत तरीके से गिनती करने का आरोप लगा रहे थे। बात इतनी बढ़ गई की पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, भगदड़ मच गई। किसी तरह से बिगड़ते माहौल को नियंत्रित किया गया। एसडीएम और सीओ पूरनपुर ने मोर्चा संभाला। हालात काबू में करते हुए फिर से मतगणना शुरू कर दिया गया।
रामपुर भी मतगणना स्थल पर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा। पुलिस के सामने ही प्रत्याशी एक दूसरे पर लदे दिखाई दिए।
जौनपुर के सिरकोनी ब्लाक पर जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मतगणना स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी के सहारे भीड़ को किया तीतर-बितर किया गया।https://gknewslive.com