Raebareli News: रायबरेली पुलिस और एक पूर्व सैनिक के बीच मारपीट के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दीपावली के दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घुरवारा पुलिस चौकी परिसर में हंगामा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि, इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह दरोगा हिमांशु मलिक की वर्दी फाड़ते और उनका कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दर्जनों युवक थाने में हंगामा करते देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन चीजों को खाने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, भूलकर ना करें ऐसी गलतियां

दरोगा हिमांशु मलिक की शिकायत पर रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह और अन्य नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इससे पहले मंगलवार को, रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के समर्थन में कई संगठन और उनके परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र हुए। उनका आरोप था कि पुलिस चौकी में पूर्व फौजी के साथ मारपीट की गई। इस मामले के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, जो डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की घुरवारा पुलिस चौकी से जुड़ा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *