लखनऊ। देवरिया जिले के समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव की मंगलवार की शाम कोरोना से मौत हो गई। वह करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनका इलाज शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी हॉस्पिटल में चल रहा था। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान ही मंगलवार को उनका निधन हो गया। रामपाल यादव के निधन की खबर मिलते ही पूरे प्रशासनिक विभाग में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: जिला पंचायत परिणाम घोषित, बसपा प्रत्याशी अमरेन्द्र भारद्वाज ने लहराया जीत का परचम

दरअसल, रामपाल यादव गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के रहने वाले थे। वह देवरिया में करीब तीन साल से जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। करीब एक सप्ताह पूर्व बुखार होने पर उन्होंने जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी हॉस्पिटल में भर्ती हो गए। तीन दिन पूर्व स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *