UP Crime: सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के कारीभार में मंगलवार दोपहर एक पुरानी रंजिश के चलते भट्ठा व्यवसायी और पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला हुआ। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोसाईंगंज के कारीभार निवासी भट्ठा व्यवसायी राज नारायण पांडेय मंगलवार को सुल्तानपुर से अपने गांव जा रहे थे। तभी गांव के रामलखन मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचते ही गांव के कुछ युवकों, जिनमें अभिषेक वर्मा, पवन वर्मा, आदित्य वर्मा, और आजाद वर्मा शामिल हैं, ने उन पर हमला कर दिया। राज नारायण के चचेरे भाई गजानन पांडेय ने बताया कि, हमले में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ।
क्या आप भी हैं दुबले पतले, आज ही अपनी डाइट में शामिल करे ये सब्जियां
परिजनों के अनुसार, इससे पहले जन्माष्टमी की रात को भी इन युवकों ने उनके भतीजे सूरज को मारने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मामला सुलझ गया था। परंतु बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया, और तभी से यह लोग राज नारायण को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।
हमले के बाद पुलिस राज नारायण को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीँ घटना स्थल की छान-बीन के दौरान मौके पर पुलिस को एक तमंचा भी मिला है। गोसाईंगंज के एसओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि, घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है, और तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।