UP CHUNAV 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि दिवाली और छठ के दौरान छुट्टियों पर आने वाले वोटरों को मतदान से रोकने के लिए उपचुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखें, जो पहले 13 नवम्बर को निर्धारित थीं, अब 20 नवम्बर कर दी गई हैं। आयोग के इस फैसले के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई, खासकर जब अखिलेश यादव ने भाजपा पर सीधा हमला बोला।
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2024
अखिलेश यादव का आरोप, “भा.ज.पा. को डर है हार से”
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!” इस पोस्ट में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उपचुनाव की तारीखें बढ़ाकर भाजपा ने सिर्फ अपनी चुनावी हार से बचने के लिए रणनीति बनाई है। उनके अनुसार, भाजपा को यह डर था कि दिवाली और छठ के दौरान उत्तर प्रदेश लौटने वाले लाखों लोग वोट डालने के लिए तैयार थे, और इन वोटरों के बिना भाजपा को हार का सामना करना पड़ सकता था।
अखिलेश ने कहा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीखें बढ़ाई गई हैं, भाजपा इतनी कमजोर कभी नहीं थी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि सूबे में ‘महाबेरोजगारी’ की वजह से लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं, और त्योहारों के समय वह वोट देने के लिए घर लौटते हैं।