US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिली है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट प्राप्त किए, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 वोट मिले। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार, 5 नवंबर को हुआ था, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। इस जीत के साथ ही ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का समर्थकों के नाम संबोधन:-
चुनाव में शानदार जीत के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न पहले कभी नहीं देखा। यह क्षण उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट्स भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए समर्पित रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। यह जीत ऐतिहासिक और अद्वितीय है। अमेरिकी जनता ने मुझे अपार जनादेश दिया है।”
अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा की बहाली को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पारित किया प्रस्ताव
अपने संबोधन में ट्रंप ने अरबपति व्यापारी एलन मस्क का भी उल्लेख किया। ट्रंप ने कहा कि वे मस्क को पसंद करते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने मस्क की स्टारलिंक संचार प्रणाली का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद में स्टारलिंक ने सहायता की। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी की जीत संभव हो पाई।