UP News: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों से दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने सभी सनातनियों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि हमें दिल्ली को सुरक्षित रखना है। उन्होंने सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की, कि जो लोग दिल्ली की सड़कों को अवरुद्ध करने और देश-विरोधी बातें करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए।
देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी कहा कि, सनातनी समुदाय को ‘सनातन बोर्ड’ का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने 100 करोड़ सनातनियों की आस्था के मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई और सवाल उठाया कि कैसे गैर-सनातनी लोग धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 16 तारीख को एक धर्म संसद बुलाई गई है और सनातन बोर्ड की मांग को फिर से उठाया जाएगा ताकि मंदिरों और धार्मिक स्थलों का संरक्षण हो सके।
ठाकुर ने यह सुझाव दिया कि सनातन बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश से शुरू होना चाहिए और इस विषय में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि, सनातनी समुदाय को वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन धर्म बोर्ड का गठन मिलना चाहिए था ताकि उनकी धार्मिक स्थलों का उचित प्रबंधन हो और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो।