UP CRIME: जनपद में खनन अधिकारी के साथ अभद्रता, हाथापाई और छेड़छाड़ की घटना को लेकर एससी-एसटी आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है। घटना तब घटी जब एक महिला खनन अधिकारी, जो कि अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई थीं, के साथ खनन माफियाओं ने अभद्रता और छेड़छाड़ की। यह सब कुछ पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक रामकोट क्षेत्र के धनईखेड़ा इलाके में ज़िला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी देर रात अवैध खनन रुकवाने पहुंची थी जहाँ उनसे बदसलूकी की गयी। गुटखोरों ने उनके साथ अभद्रता की और मदद के लिए फ़ोन करने पर उनका मोबाइल तोड़ दिया गया। मामले के मुख्य आरोपी अरिजीत शुक्ला और दिवाकर फरार हैं वहीँ डंफर चालक आकाश, जेसीबी चालक राज कुमार व नरेंद्र पाल को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

घटना के बाद पुलिस ने आधी रात को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें आकाश (डंफर चालक), राजकुमार (जेसीबी चालक) और नरेन्द्र पाल शामिल हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर, जिनके खिलाफ भी आरोप हैं, अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस मामले को लेकर एससी-एसटी आयोग ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से सवाल किया है कि पुलिस सुरक्षा के बावजूद यह बड़ी वारदात कैसे हो गई। आयोग ने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की तत्काल रिपोर्ट मांगी है, ताकि मामले की गंभीरता को समझा जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *