UPPSC_ONEDAY_ONESHIFT: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने एक अहम फैसला लिया है।
अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में UPPSC की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि UP PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब एक दिन में आयोजित की जाएगी, जैसा कि छात्रों की प्रमुख मांग थी। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा का आयोजन कई दिनों में होने से उन्हें परेशानी होती थी, और वे लंबे समय से इसे एक दिन में आयोजित करने की मांग कर रहे थे।
जीत गए हम। बधाई हो
हो गया one day one shift
मान गए सरकार #UPPSC_ONEDAY_ONESHIFT
सबको सहयोग करने के लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/vzrH7hptCU— AI INDIA (@AIINDIA24) November 14, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए, UPPSC को निर्देश दिए थे कि वह छात्रों के साथ संवाद बनाए और उनके लिए उचित समाधान निकाले। इस पहल के बाद आयोग ने UP PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन और एक शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों के बीच राहत की लहर है।
इसके साथ ही, RO-ARO परीक्षा के लिए आयोग ने एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। RO-ARO की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, और जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें रिहा किया जाएगा। हालांकि, RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, और इस परीक्षा को दिसंबर 2024 में टाल दिया गया है।