UP POLITICS: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों की मांगें मानने के बाद भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के “घमंड” और “चुनावी गणित” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भाजपा को अपनी हार का एहसास हुआ, तो उसने अपनी नीतियों में थोड़ा बदलाव किया, लेकिन उसका घमंड अभी भी बरकरार है, यही कारण है कि सरकार सिर्फ आधी मांगें ही मान रही है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि “अभ्यर्थियों की जीत होगी, क्योंकि ये आज के समझदार युवा हैं। सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती। जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं?” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को चुनावी हार ही असल इलाज है, और “जब भाजपा जाएगी, तब ही नौकरी आएगी।” उनका यह बयान भाजपा की नीतियों पर प्रहार करते हुए था, जिसमें वे कहते हैं कि भाजपा जनाक्रोश से डरकर अपनी बात मानने पर मजबूर होती है, लेकिन उनका घमंड जल्द ही उन्हें नीचे गिराएगा।
भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।
जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2024
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है और भाजपा का “नौकरी विरोधी” चेहरा अब स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को भी आरोपित किया, और कहा कि जो प्रतिभाशाली युवा आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं, वे आसानी से समझ सकते हैं कि यह सारा खेल किसके हाथों में है।