Dehradun Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब सात छात्रों की टोली एक नई इनोवा कार में सवार होकर लॉन्ग ड्राइव पर जा रही थी। हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी सात छात्र पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
हादसा तब हुआ जब इनोवा कार तेज रफ्तार में बल्लूपुर चौक-गढ़ीकैंट मार्ग पर चल रही थी। कार ने बीएमडब्लू को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। कार सीधे एक खड़े कंटेनर से टकराई और फिर विपरीत दिशा में करीब 70 फीट घिसटते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे छह छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जन्मदिन मनाने, शराब पीने और मौज मस्ती करने निकले सात युवा दोस्तों ने देर रात ड्राइव पर जाने का फैसला किया। एक BMW से रेस लगाने लगे। एक चौराहे पर इतना भयावह एक्सीडेंट हुआ कि इनके शरीर के कई हिस्से हो गए। #Dehradun #DehradunAccident #KanguvaReview pic.twitter.com/sGSgWOB3gY
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 15, 2024
सड़क सुरक्षा और रफ्तार…
यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद पुलिस ने रफ्तार और शराब के सेवन के संबंध में जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और युवा ड्राइवरों के बीच रफ्तार की चुनौती को उजागर करती है।
परिवारों में शोक…
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में मारे गए छात्रों के परिवार इस समय गहरे सदमे में हैं। यह घटना उनके जीवन का सबसे कठिन समय साबित हो रही है, और परिवार वाले अब अपनी संतानों की मौत को लेकर ताजिंदगी ग़म और आक्रोश में डूबे हुए हैं।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवा
गुनीत कौर (19 वर्ष) निवासी साईं लोक कालोनी जीएमएस रोड
कुणाल कुकरेजा (23 वर्ष) निवासी धड़ोग मोहल्ला ओल्ड बस स्टैंड चंबा (हिमाचल प्रदेश)
ऋषभ जैन (24 वर्ष) निवासी राजपुर रोड
नव्या गोयल (23 वर्ष) निवासी आनंद चौक तिलक रोड
अतुल अग्रवाल (24 वर्ष) निवासी कालिदास रोड
कामाक्षी सिंघल (20 वर्ष) निवासी कांवली रोड