लखनऊ। फिरोजाबाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक महिला मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल में बिजली न होने की वजह से ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई, जिसकी वजह से महिला की जान चली गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ आलोक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत किया। सीएमएस ने कहा कि सप्लाई बाधित होने पर जेनरेटर क्यों नहीं चला, इसकी जांच होगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें: वेस्ट बंगाल में चुनाव के बाद कोरोना वायरस ने पसारे पैर, CM ने बुलाई आपात बैठक
दरअसल, एटा जिले के जलेसर निवासी सोमवती पत्नी राजन लाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फिरोजाबाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया था। जहां जरूरत महसूस होने पर उन्हें ऑक्सीजन भी लगाई गई। इलाज शुरू होने के करीब ढाई घंटे बाद सोमवती की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की इमरजेंसी में काफी समय से बिजली की सप्लाई बाधित होने से इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन मशीन नहीं चल सकी, जिससे इलाज के अभाव में सोमवती की जान चली गई।https://gknewslive.com