राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर तीखी आलोचना की है। राहुल गांधी का आरोप है कि भाजपा संविधान का पालन नहीं कर रही है, और मोदी सरकार ने समाज में नफरत और बंटवारा फैलाया है. राहुल गांधी ने आगे कहा मोदी सरकार किसानों की बजाय उद्योगपतियों को प्राथमिकता दे रही है,
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘‘संविधान की रक्षा’’ कर रही है और भाजपा ‘‘संविधान के प्रति अपनी नफरत’’ दिखा रही है।उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘हमारी ‘मोहब्बत की दुकान’ है, उनका ‘नफरत का बाजार’ है; हम भाजपा की ‘नफरत और हिंसा’ को मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं।’’ राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह गरीबों का सम्मान करते हैं लेकिन वह कृषि ऋण तो माफ नहीं करते.
उन्होंने जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी उठाया, जिसे राहुल गांधी लंबे समय से समर्थन करते आ रहे हैं। उनका कहना था कि जाति आधारित जनगणना भारत की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर को बदलने की क्षमता रखती है, क्योंकि यह आदिवासियों, दलितों और ओबीसी की स्थिति को उजागर करेगी और समाज में उनके वास्तविक स्थान को पहचानने में मदद करेगी।
अंत में, उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने एक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए आदिवासी मुख्यमंत्री को सत्ता से हटाने के लिए उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया और सलाखों के पीछे डाला।