Adani Row: अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि “यह अब स्पष्ट हो चुका है कि अडानी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि अडानी अब भी देश में आज़ाद घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो रहे हैं, लेकिन अडानी, जिन्होंने 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है, बिना किसी कार्रवाई के खुलेआम घूम रहे हैं।”
नरेंद्र मोदी ने नारा दिया: एक हैं तो सेफ़ हैं
भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं। हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता है।
यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं।
क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा… pic.twitter.com/oDSM4U636N
— Congress (@INCIndia) November 21, 2024
‘मोदी-अडानी की जोड़ी पर निशाना’;-
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी ने नारा दिया कि ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ भारत में अडानी और मोदी एक हैं, इसलिए अडानी सुरक्षित हैं। यहां मुख्यमंत्री जेल भेजे जा रहे हैं, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, क्योंकि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं।”
‘अडानी पर कार्रवाई की मांग’:-
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, अमेरिकी जांच में यह सामने आया है कि अडानी ने भारत और अमेरिका में कानूनों का उल्लंघन किया है। बावजूद इसके भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की कि गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाए और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच को उनके पद से हटाया जाए। राहुल ने आरोप लगाया कि माधबी पुरी बुच अडानी को बचाने का काम कर रही हैं और इससे भारतीय रिटेल निवेशकों के धन को खतरा है।
संसद में मुद्दा उठाने का ऐलान:-
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, “हम बार-बार यह मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं। मोदी सरकार और अडानी के बीच गहरा रिश्ता है, और दोनों भ्रष्टाचार में शामिल हैं।”