Bareilly Blast: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शादी के पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता की बाथरूम में गीजर ब्लास्ट से मौत हो गई। 22 नवंबर को शादी के बाद दामिनी अपने ससुराल आई थीं, लेकिन 27 नवंबर की सुबह नहाने के दौरान इस हादसे ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी।

क्या हुआ था उस दिन?
दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गईं लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आईं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दामिनी बेहोश पड़ी थीं और गीजर क्षतिग्रस्त हो चुका था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

22 नवंबर को हुई थी शादी, 27 को मौत

बताया जा रहा है कि बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. बीते बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. मगर बहुत देर रात तक बाहर नहीं निकली. जिसपर परिवार के लोगों को शक हुआ. पति दीपक ने दामिनी को कई बार आवाज भी दी, लेकिन दामिनी ने ना तो दीपक की बातों का जवाब दिया और ना ही बाथरूम का गेट खोला. आखिर में परिवार के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख दंग रह गए. गीजर ब्लास्ट से दामिनी घायल हालत में मरणासन्न नीचे पड़ी थी.

गीजर ब्लास्ट होने के कारण
ओवरहीटिंग: गीजर को ज्यादा देर तक चालू रखने से प्रेशर बढ़ता है, जो विस्फोट का कारण बन सकता है।
प्रेशर रिलीज वाल्व की खराबी: यदि गीजर में लगा वाल्व सही तरीके से काम न करे, तो दबाव बढ़कर ब्लास्ट हो सकता है।
थर्मोस्टेट की गड़बड़ी: थर्मोस्टेट खराब हो जाने से पानी का तापमान नियंत्रित नहीं हो पाता, जिससे अत्यधिक प्रेशर बनता है।
गैस लीकेज: गैस गीजर में गैस का सही तरीके से रिसाव न होना या इग्निटर की खराबी भी विस्फोट का कारण बन सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *