Prayagraj: फाफामऊ क्षेत्र के मोरहूं गांव में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, मिथिलेश उर्फ कल्लू यादव अपने परिवार का पालन-पोषण अंडे का ठेला लगाकर करता था। सोमवार को वह अपने साथी लालचंद्र के साथ बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल लालचंद्र को फाफामऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों ने अपने-अपने साधनों से यात्रा पूरी की।
परिवारों में शोक:-
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया। मिथिलेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी पत्नी आरती देवी के साथ छह बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, लालचंद्र अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके भाई सुंदरलाल और दीपचंद्र भी मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में शोक का माहौल है।