UP CRIME: यूपी के अलीगढ़ से एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की हाथ पैर बाँध कर निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने लाश की पहचान ना हो इसलिए पॉलीथिन से युवक का उसका चेहरा भी जला दिया।
यूपी के अलीगढ़ में छर्रा स्थित अतरौली रोड के पास से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी। मृत युवक का शव हबीबपुर बंबा के पास एक खेत में पड़ा मिला। युवक के हाथ और पैर बंधे थे और मुँह पर टेप लगा हुआ था। युवक की पहचान न हो सके इसलिए आरोपियों ने उसका चेहरा भी पॉलीथिन से जला दिया गया था। पुलिस युवक की पहचान करने की कोशश कर रही है। उसके एक हाथ पर स्टार का टैटू और दूसरे पर बिच्छू बना हुआ है।
हत्या के बाद जलाया चेहरा
सीओ महेश कुमार ने बताया की हत्या की सूचना सुबह करीब साढ़े दस बजे के आस पास कंट्रोल रूम को मिली थी की अतरौली रोड पर हबीबपुर बंबा के पास खेत में एक शव मिला पड़ा है। खबर पाते ही पुलिस टीम क्राइम लोकेशन पर पहुंची। खेत के मालिक रामपुर गाँव निवासी मदनपाल को इसकी कोई खबर नहीं थी। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल है। पहले उसके हाथ पैर टेप से बांधे गए फिर उसी टेप से उसका मुँह बंद किया गया और किसी धारदार हथियार की मदद से उसका गाला काट दिया। यही नहीं आरोपितों ने पॉलीथिन की मदद से उसका चेहरा जला दिया। शव के आस पास खून ही खून मिला इससे यह पता चलता है की हत्या वहीं हुई थी।
हादसे की सूचना पाकर एसपी देहात मुकेश चंद्र उत्तम मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था लेकिन छर्रा-अतरौली मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द की आरोपित पुलिस की गिफरत में होंगे। शव की पहचान के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। आस पास के ज़िलों में पुलिस टीम द्वारा खोजबीन जारी है। युवक ने हरे रंग का लोअर, नीली-सफेद रंग की चेकदार शर्ट पहनी थी। एक हाथ में कड़ा भी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।