Agra Express Way Accident: यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। यह दुखद समाचार है कि इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई और पलट गई।
Also Read This: नाबालिग खिलाड़ियों का शोषण: यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और बेटे को सजा
इस हादसे के बाद स्थानीय अधिकारियों, जैसे डीएम और एसपी, ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी घायलों की मदद के लिए रुककर तुरंत कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल भेजने का निर्देश दिया।
एक्सप्रेसवे पर यह हादसा कन्नौज जिले के सकरावा थानाक्षेत्र के पास हुआ है। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज और तिर्वा में भर्ती कराया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है और 19 लोग घायल हैं। ऐसे हादसे न केवल यात्रियों के लिए खतरनाक होते हैं, बल्कि इनके पीछे की वजहों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।