Lucknow: रविवार तड़के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र के तिवारीगंज चौराहे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को इतनी जोर से टक्कर मारी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर भीड़ और पुलिस की कार्रवाई:-
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दंपती गोरखपुर के रहने वाले:-
मृतका की पहचान 45 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई है, जबकि उनके पति रवि प्रताप सिंह (48) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों गोरखपुर जिले के खजनी पोस्ट क्षेत्र के हरनी गांव के निवासी हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।