लखनऊ: शनिवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन और आलमबाग बस स्टैंड को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, हुसैनगंज पुलिस, और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर जांच की।

धमकी भरी कॉल से मची हलचल:-
रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक अनजान कॉलर ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम रखने की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने स्टेशन खुलवाया और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी शुरू की। स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन पहले ही बंद हो चुका था। करीब एक घंटे की सघन जांच के बाद कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। वहीं, आलमबाग बस स्टैंड पर भी बम की सूचना दी गई थी, लेकिन जांच के दौरान वहां भी कुछ नहीं पाया गया।

धमकी देने वाले की तलाश जारी:-
धमकी भरी कॉल करने वाले का मोबाइल फोन बंद पाया गया है। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में आरोपी की लोकेशन हुसैनगंज इलाके में मिली है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह से सावधान रहें और ऐसी फर्जी सूचनाओं से घबराएं नहीं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *