लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और प्रोफिशिएंसी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून 2021 है। ऑनलाइन आवेदन फार्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 500 रुपये है। आवेदक आनलाइन आवेदन करने एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

60 प्रतिशत दाखिले जरूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए 60 प्रतिशत दाखिले की अनिवार्यता निर्धारित की है। कोर्स की कुल सीटों के मुकाबले अगर 60 प्रतिशत पर दाखिले होते हैं, तो ही वह कोर्स संचालित किया जाएगा। जैसे अगर किसी कोर्स में 40 सीटें हैं तो कम से कम 24 सीटों पर दाखिले होना अनिवार्य है। अगर इससे कम दाखिले होते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन उस सत्र में पाठ्यक्रम का संचालन नहीं करता।

इन कोर्स इसके बंद होने से नुकसान उठा चुके हैं छात्र

पिछले सत्र में एम.ए. होम साइंस में अक्टूबर 2020 में दाखिले लिए गए। करीब 4 महीने बाद फरवरी 2021 में इस कोर्स को सीटें न भर पाने का कारण बताकर बंद कर दिया जाए। इस में दाखिला लेने वाली छात्राओं को नुकसान उठाना पड़ा। यही हाल एम.एस.सी. एनवायरमेंटल साइंसेस के छात्र छात्राओं के साथ किया गया। फरवरी में उन्हें एमएससी के दूसरे विषय में दाखिला लेने का विकल्प दिया गया। मजबूरन कुछ छात्रों ने अपना साल बचाने के लिए एनवायरमेंटल साइंसेज को छोड़कर दूसरे पाठ्यक्रमों को पढ़ने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस, 3,747 मौ

पिछले साल इन कोर्सेज को किया गया था बंद

  • एडवांस डिप्लोमा (क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच ( रेगुलर)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन)
  • सर्टिफिकेट (औरथिनोलॉजी)
  • सर्टिफिकेट (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) रेगुलर -सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (वेटलैंड मैनेजमेंट)
  • डाटा एनालिसिस स्टैटिसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस
  • डिप्लोमा (इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिसटीब्यूशन सिस्टम)
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) रेगुलर
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) (सेल्फ फाइनेंस)
  • पीजी डिप्लोमा (बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट)
  • पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
  • पीजी डिप्लोमा (डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (एपिडेमियोलॉजी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स)
  • पीजी डिप्लोमा (एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेज एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी)
  • पीजी डिप्लोमा (गर्भ संस्कार)
  • पीजी डिप्लोमा (एचआईवी एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट )
  • पीजी डिप्लोमा इन (इनफॉरमेशन एंड साइबर सिक्योरिटी)
  • पीजी डिप्लोमा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स)
  • पीजी डिप्लोमा (नेचुरोपैथी)
  • पीजी डिप्लोमा (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस)
  • पीजी डिप्लोमा (रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ)
  • पीजी डिप्लोमा (राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी)
  • पीजी डिप्लोमा (सोशल ड्यूटी एंड ह्यूमन राइट)
  • पीजी डिप्लोमा (तमिल)https://gknewslive.com
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *