लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है आए दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना के 4 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं जो बीते 4 दिनों के बाद पहली बार इतने कम हैं। वहीं, मौतों का ग्राफ भी 4000 से नीचे गिरा है। 24 घंटे के दौरान देश में 3,747 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इससे पहले लगातार दो दिनों से संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा 4000 के पार जा रहा था।
मरीजों और संक्रमण मुक्त होने वालों का फासला भी घटा
राहत की बात यह है कि नए मरीजों और कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों के बीच का फासला भी घटा है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,53,580 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। बीते कुछ दिनों के दौरान यह फासला एक लाख से ज्यादा का रहता था, लेकिन अब 10 हजार से भी कम का रह गया है। देश में इस समय कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 37,41,368 हो गई है।