Delhi Crime: दिल्ली के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में एक चपरासी की मौत हो गई। विद्यालय के एक कमरे में उसकी लाश बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मथुरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के चपरासी की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चपरासी का शव अंदर से बंद कमरे में मिला। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी। थाना जैंत की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाज़े को तोड़कर लाश बाहर निकली। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है की कसबे के थोक जुझार निवासी गिर्राज पुत्र टीकाराम सन 2001 से कॉलेज में चपरासी के पद पर नियुक्त थे। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को 41 वर्षीय टीकाराम विद्यालय का दरवाज़ा बंद कर सो गए। गुरुवार सुबह छात्र विद्यालय पहुंचे तो मुख्य द्वार बंद पड़ा था। प्रिंसिपल रूमा कुमारी को सूचना मिलते ही उन्होंने टीकाराम को फ़ोन लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस को खबर मिलने के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची पहुंची और जैसे तैसे विद्यालय का मेन गेट खुलवाया। फिर उस कमरे का गेट तुड़वाया, जिसमें गिर्राज सोया हुआ था।
कमरे के अंदर चपरासी टीकाराम मरा पड़ा मिला। प्रिंसिपल ने बताया की वह काफी समय से बीमार चल रहा था। शोक संवेदना के बाद विद्यालय का अवकाश कर दिया गया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।