ACP Mohsin Khan: IIT कानपुर में एक पीएचडी की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले को लेकर ACP मोहसिन खान चर्चा में हैं। ACP ने छात्रा को फ़साने के लिए अपने झूठे तलाक की कहानी बनाई। हालाँकि की अधिकारी की पत्नी की प्रेगनेंसी की खबर ने पूरा राज़ खोल दिया।
कानपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एक पीएचडी की छात्र के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के चक्कर में ACP मोहसिन खान चर्चा में हैं। पुलिस अधिकारी ने छात्रा को फ़साने के लिए अपने तलाक की झूठी कहानी रच डाली। हालाँकि उनकी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर बाहर आई तो पूरा सच खुल गया। दरअसल प्रेगनेंसी की जानकारी छात्रा को उसके दोस्त से मिली थी। खबर से नाराज़ छात्रा ने ACP से पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा। अधिकारी के मुताबिक घरवालों ने उसपे पत्नी से सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाया था हालाँकि वह उसे जल्द ही तलाक दे देंगे। लेकिन तब तक छात्रा समझ चुकी थी की उसे धोखा मिला है और मोहसिन खान ने उसकी इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ किया है।
कानपुर पुलिस की इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। गुरुवार को छात्रा ने इसकी शिकायत कल्याणपुर थाने में की और एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन मोहसिन खान ने उल्टा छात्रा को मान्सिक रूप से बीमार घोषित कर दिया और आरोप लगाया की वह उनपे दबाव बना रही है। हालांकि, गुरुवार को मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक विशेष मीटिंग की और डीसीपी अंकित शर्मा को आईआईटी में छात्रा से बात करने भेजा। छात्रा के बयान के बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं पर रिपोर्ट दर्ज की। प्रशासन ने जांच के लिए एसआईटी टीम को गठित किया है और एसीपी को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है।