बीते दिन यूपी एसटीएफ ने होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह के अपहरणकर्ताओं को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। इसमें शामिल गैंग सरगना रामबाबू वर्मा समेत चार आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूपी के स्पेशल टास्क फ़ोर्स (यूपी एसटीएफ) ने होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह के अपहरण मामले में चार आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में गैंग सरगना रामबाबू वर्मा के साथ उसके साथी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम राजन कुमार, अमित और राजकुमार यादव हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

दरअसल चारो आरोपियों ने डी फार्मा में पांच छात्रों के एडमिशन के नाम पर डॉक्टर को बुलाया और अपहरण करके उनकी ही कार से उन्हें गोंडा ले गए। इसके बाद फिरौती के 20 लाख रूपये मांगे। जान बचाने के लिए डॉक्टर 10 लाख रुपये देने को राजी हो गए। आरोपियों ने 7 लाख रूपये अलग अलग बैंक खातों में मंगवाए। फिरौती मिलने के बाद चारो आरोपी डॉक्टर को चिनहट के तिवारीगंज में उनकी कार सहित छोड़ कर फरार हो गए। बताया जा रहा है की, मामले का मुख्य आरोपी राजन कुमार डॉक्टर का किरायेदार था जिसे उनकी दिनचर्या की पूरी खबर थी। हालाँकि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इन आरोपियों के नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *