Lucknow: लखनऊ कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त बनाने को लेकर विभूतिखंड सर्किल के विभूतिखंड थाने में सोमवार को एक और पुलिस चौकी खुल गई। DCP पूर्वी शंशाक सिंह ने बनाई गई नवनिर्मित अवध बस स्टेशन पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें:UP: अस्पताल में मरीज की मौत से आक्रोशित परिजन, शव रखकर किया हंगामा
इस मौके पर डीसीपी ने चौकी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को बाजार के साथ इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा फरियादियों के साथ ही उनका सहयोगात्मक व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौकी पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुनें।
पुलिस चौकी बनने से इस क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। इस मौके पर एडीसीपी पंकज कुमार,एसीपी राधा रमण सिंह,इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह,चौकी प्रभारी परवेज अंसारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहें।