Pushpa 2 Box Office Collection: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म ने रिलीज के दस दिनों में 825 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो एक रिकॉर्ड बन चुका है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 4 दिसंबर को हुई, जिसमें पहले ही दिन इसने 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Thank You All for the love & blessings 🖤#TeamAA #Pushpa2 pic.twitter.com/fpuScgcavC
— Allu Arjun (@alluarjun) December 12, 2024
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को 5 दिसंबर को 12,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया और यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है। पहले ही दिन फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने हिंदी संस्करण में करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सभी भाषाओं में मिलाकर फिल्म ने कुल 824.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। साथ ही, फहाद फासिल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, जबकि इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।