Lucknow: कानपुर रोड स्थित स्टडी हॉल स्कूल (Study Hall School) में टेंडर पाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर (Health camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर में दांतों की जांच, आंखों की जांच, बी.पी. (ब्लड प्रेशर) और ई.सी.जी. जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़ें:ठंड में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां
शिविर में अभिभावकों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चिकित्सकों ने विशेष रूप से मुंह और दांतों की साफ-सफाई और उनकी सेहतमंद देखभाल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दांतों और मुंह को स्वस्थ रखने से कई रोगों से बचा जा सकता है।
इसके अलावा, चिकित्सकों ने अभिभावकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के विभिन्न तरीके भी बताए। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस आयोजन से अभिभावकों और बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं, जिससे वे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख पाएंगे। शिविर के सफल आयोजन पर स्कूल प्रबंधन और उपस्थित अभिभावकों ने टेंडर पाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का आभार व्यक्त किया।