UP POLITICS: सोमवार को लोकसभा में वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर पहुंची, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा। विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की नेता फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ी हैं, लेकिन उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजरायल में रोजगार के अवसर दिला रही है, जिससे प्रदेश का योगदान बढ़ रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं। अब तक 5,000 से अधिक यूपी के युवा इजरायल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। इन युवाओं को फ्री में रहने, खाने की सुविधाएं मिल रही हैं, साथ ही उन्हें ढेड़ लाख रुपये अतिरिक्त मिल रहे हैं और उनकी सुरक्षा की भी गारंटी दी जा रही है।”
कांग्रेस की एक नेत्री कल संसद में 'फिलिस्तीन' का बैग लेकर घूम रही थीं… pic.twitter.com/OfNH3LRAQp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2024
उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल के राजदूत ने हाल ही में यूपी का दौरा किया था और उनका कहना था कि वे और अधिक यूपी के युवाओं को इजरायल लाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यूपी का युवा बेहद मेहनती है और उसके कौशल की सराहना पूरी दुनिया कर रही है। सीएम योगी का यह बयान उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों को रेखांकित करता है, वहीं प्रियंका गांधी के द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन करने को लेकर उन पर तंज भी किया गया है।