Bareilly: शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज़ हत्याकांड हुआ है जहाँ जीजा ने साली की गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला: बरेली के शाहजहांपुर में बीते मंगलवार मोहल्ला लाला तेली बजरिया में एक जीजा ने अपनी साली की हत्या कर दी। कारण 7 लाख का कर्ज बताया जा रहा है जो आरोपित अंकुश चुकाने में असमर्थ था। कर्ज के बदले वह अपनी साली कोमल की शादी छोटे भाई छोटू शर्मा से से बिना दहेज़ के करा के प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। लेकिन कोमल ने शादी से इंकार कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुंबह 11 बजे के करीब शाहजहांपुर में जीजा अंशुल ने 25 वर्षीय कोमल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, करीब ढाई महीने पहले अंशुल ने एक मेले से चाक़ू खरीदा था तभी से वह हत्या की साजिश रच रहा था। कोमल के पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी ससुराल के लोग शादी के समय दिए गए सात लाख रुपये वापस करने का दबाव डाल रहे थे, क्योंकि उन्हें कोमल की शादी करनी थी।
चाक़ू से रेता गला: मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब आरोपित हत्या करने के मनसूबे से गली के बाहर बैठ गया। वह जैकेट में चाक़ू छुपा कर लाया था। साढ़े 11 बजे कोमल घर पहुंची। वह जैसे ही कमरे में गयी अंशुल ने पीछे से हमला कर दिया। कोमल ने बचाव का प्रयास किया फिर भी हत्यारा उसपे ताबड़तोड़ हमला करता रहा। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। माँ सविनय सक्सेना के मुताबिक वह बाजार से सब्ज़ियां लेकर लौटीं तो अंशुल खून से सने हाथ में दिखा। अंशुल ने उनपर भी हमला करना चाहा तो शोर मचा कर वह बाहर भागी। मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपित चाक़ू छोड़ वहां से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्यवाई: हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सदर सुरेंद्र पाल सिंह ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वह बोला कि वारदात को कोमल के भाई अंकुर के ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। उसने कोई घटना नहीं की। पुलिस के सख्ती से पूछने के बाद उसने जुर्म को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने ही कोमल की हत्या की है। एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रयांक जैन ने परिजनों से पूछताछ की। एसपी राजेश एस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे व आसपास के क्षेत्र से नमूने जुटाए हैं।