यूपी: मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जान खो दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पाकबड़ा थाने के सामने फ्लाई ओवर के ढलान पर दोपहर के करीब दो बजे फुरकान, उसकी पत्नी सीमा और दोनों बेटियां बस का इंतज़ार कर रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से तेज़ रफ़्तार में आ रही बोलेरो ने बेकाबू हो कर चारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों 10 फीट हवा में उछलकर सर्विस रोड पर गिर गए। घटना देख लोगों की सांसें थम गईं। दरअसल रामपुर के काशीपुर निवासी फुरकान (31) दो दिन ससुराल में रुकने के बाद मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी सीमा (30) और दो बेटियों रिम्शा (5) और इफत (3) के साथ ससुराल से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान असमोली गन्ना समिति के चेयरमैन मोहित चौधरी की बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।
चेयरमैन की मां और ड्राइवर की हालत गंभीर: दुकानदार विनोद के मुताबिक टक्कर मारने के बाद बोलेरो गैस सिलिंडर लदे ट्रक से टकरा गई, जिससे लोग घबरा गए कि कहीं सिलिंडर में ब्लास्ट ना हो जाए। सिलिंडर फटने के डर से घबराये लोग कुछ समय तक पास नहीं आए। जिसके कारण पति-पत्नी और दोनों बेटियां घायल अवस्था में वहीँ पड़े रहे। बोलेरो में ड्राइवर और चेयरमैन की मां भी फसे रहे। करीब 20 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची तो घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। बताया जा रहा है की डिडौली थाना क्षेत्र के कपासी निवासी मोहित चौधरी असमोली गन्ना समिति के चेयरमैन हैं। माँ सुनीता चौधरी सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल से बच्चों को लेने जा रही थी। टक्कर मारने वाले ड्राइवर का नाम देवेंद्र मिश्रा है।
पुलिस की लापरवाही: पूरा हादसा थाने के सामने हुआ। चारों घायल अवस्था में रोड पर पड़े रहे लेकिन पुलिसकर्मी एम्बुलेंस का इंतज़ार करते रहे। थाने में वाहन होने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया। 20 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची तब टाक दोनों बेटियों की सांसें थम चुकी थी। फुरकान और सीमा की सांसे चल रही थी। उन्हें एंबुलेंस से टीएमयू अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी भी मौत हो गई, जबकि बोलेरो में फंसी सुनीता और चालक देवेंद्र को दूसरी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।