Crime: लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर स्कॉर्पियो कार से कुचलने की कोशिश की गई। इस टीम में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और कर्मचारी शामिल थे। हालांकि, स्कॉर्पियो तंग गली में फंसने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में अवर अभियंता की शिकायत पर सहादतगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई। यह मुकदमा संतोष साहू और उनकी पत्नी सोनिया साहू के खिलाफ दर्ज हुआ। सोनिया साहू ने खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर बताकर धमकाने का भी प्रयास किया।

घटना का विवरण:-
अवर अभियंता नितेश सिंह ने बताया कि, सुबह के रेड के दौरान मेहंदीगंज इलाके में संतोष साहू के अस्थायी मकान में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जब टीम आगे जांच के लिए बढ़ी, तो संतोष साहू ने स्कॉर्पियो से उन्हें कुचलने की कोशिश की। उस समय टीम पैदल ही कैम्पल रोड की ओर जांच के लिए जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर अधिशाषी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी अवैध रूप से चार्जिंग स्टेशन चला रहे थे।

संगठित बिजली चोरी का मामला:-
मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि संतोष साहू पहले से ही संगठित बिजली चोरी में लिप्त है। इस संबंध में कई बार शिकायतें भी मिली थीं। पकड़े जाने पर संतोष साहू ने अपने कपड़े फाड़कर आत्मदाह की धमकी दी, जबकि उनकी पत्नी सोनिया ने खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर बताकर सबक सिखाने की चेतावनी दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *