मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में चाैधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।

UP ACCIDENT NEWS: बुधवार करीब दो बजे मेरठ में चाैधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में आगरा के सिकंदरा निवासी अभिषेक सेंगर (42) और उनकी पत्नी रेखा (42) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर उनके भाई और अन्य रिश्तेदार शव लेने पहुंचे लेकिन माता पिता को उनकी मौत की जानकारी किसी ने नहीं दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बी-69, राम मोहन नगर, सिकंदरा के निवासी अभिषेक सेंगर करीब 8 साल पहले दिल्ली एनसीआर में रहने चले गए थे। गुरुग्राम के निजी कंपनी ओप्टम में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यक्रत अभिषेक के परिजनों ने बताया की उनके पिता पीके सिंह पंजाब नेशनल बैंक से मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके दो भाई विनीत और सुनील हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ रुड़की अपने ससुराल जा रहे थे। घुमावदार रास्ते के कारण गाँव कपसाड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद अभिषेक और रेखा दोनों कार में ही फसे रहे। राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस कंट्राेल रूम को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फसे दंपती को निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने वेल्डर को बुलाकर कार की छत कटवाई और दोनों के शव बाहर निकाले। उनके पास मिले डॉक्युमेंट्स के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। हालाँकि पुलिस ने यह नहीं बताया की दोनों की मौत हो चुकी है। पिता प्रद्युम्न और छोटा भाई विनीत परिजन के साथ देर शाम सरधना पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल के मुताबिक परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *