Baby John Box Office Collection: वरुण धवन की पहली एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बेबी जॉन’ कुछ खास कमल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा प् रही है. निर्देशक एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म की शुरुआत बहुत निराशाजनक रही है।
BABY JOHN REVIEW – A Riveting Blend of Action, Emotions and Entertainment ⭐️⭐️⭐️⭐️
‘BABY JOHN’ is a cinematic rollercoaster that blends explosive action with heartfelt emotion. Varun Dhawan delivers a career-defining performance, switching effortlessly between intensity and… pic.twitter.com/JMZrloT8Rx
— Movie_Reviews (@Movie_reviewsss) December 25, 2024
कमाल नहीं कर पा रही ‘बेबी जॉन’
फिल्म की ओपनिंग 11.25 करोड़ रुपये के साथ हुई, जो अपेक्षित 20 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी कम थी। इसके बाद, दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म की कमाई में 60% से ज्यादा की गिरावट आई, और इसकी कमाई सिर्फ 5 करोड़ रुपये के आसपास रही। यह गिरावट बता रही है कि फिल्म को दर्शकों से सही प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, और वर्ड ऑफ माउथ भी नकारात्मक रहा है।
5 days to go for #babyjohn this Christmas pic.twitter.com/o0abo7sfT5
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 20, 2024
‘बेबी जॉन’ को क्रिसमस पर रिलीज किया गया था, जो एक बड़ा फायदा था, लेकिन दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट से यह साफ संकेत मिलता है कि फिल्म का भविष्य बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं दिख रहा। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भी पहले से ही दिसंबर में रिलीज हो चुकी है, और उसकी सफलता ने ‘बेबी जॉन’ के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फिल्म की कमजोर कंटेंट और प्रतिस्पर्धा के चलते अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड के बाद फिल्म कितने दिन सिनेमाघरों में चल पाती है।