Bollywood News: नया साल आने वाला है और इस समय बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं। ज़्यदातर बॉलीवुड स्टार्स न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए घूमने निकल गए हैं। ऐसे में ऋतिक रोशन भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दुबई गए हैं। अभी तक वह अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी थे। ट्रिप पर उनके साथ एक्स वाइफ सुजैन खान उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे ऋदान भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके ट्रिप की फोटोज तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
सुज़ैन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रिप की फोटोज़ शेयर की हैं। उसमे वो अर्सलान, ऋतिक, उदय चोपड़ा, सबा आजाद और बेटे ऋदान के साथ नज़र आ रही हैं। फोटो में उन्होंने सबको टैग करते हुए लिखा- ये सारे ग्लिटर गोल्ड से ज्यादा हैं। फैमिली टाइ। पूरी फैमिली दुबई की ट्रिप एन्जॉय कर रही है। उनके साथ सुजैन के भाई जायद खान, नरगिस फाकरी, टोनी बिज भी शामिल हैं।
बता दें की सुज़ैन और ऋतिक का 2014 में शादी के 14 साल बाद डाइवोर्स हो गया था। बहरहाल ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में नज़र आने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर लीड रोले में नज़र आएँगे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। ऋतिक के फैंस को उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।