UP Weather: 2025 का नया साल आते ही मौसम में बदलाव का असर देखा जा रहा है। दिसंबर माह के अंत में पहाड़ों पर बर्फबारी और विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। पछुआ हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, और मौसम विभाग ने 61 जिलों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, 6 जनवरी को बारिश की संभावना भी जताई गई है।