बिग बॉस में रोज़ाना नया ड्रामा देखने को मिलता है। हर दिन किसी ना किसी की लड़ाई होती रहती है। हालाँकि इस समय बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उन्हें मिलने शो में आ रहे हैं। शो में जिसकी भी फैमिली आ रही है सभी को चुम और करन बहुत पसंद आ रहे हैं। दोनों की दोस्ती को इतना पसंद किया जा रहा है की उन्हें शो के बाहर एक टैग “चुमवीर” भी दे दिया गया।
हाल ही में चुम दरांग की माँ उनसे मिलने शो में गई थी। वहां से बाहर आने के बाद उन्होंने और चुम की बहन ने दोनों के रिश्ते के बारे में बात की। चुम की माँ बेहद खुश नज़र आईं। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे चुम और करन के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उनकी बहन ने कहा – ये हैशटैग इस साल की सबसे बड़ी हाइलाइट है।
चुम की बहन ने आगे कहा- करणवीर मेहरा और उनकी बहन की दोस्ती शो से आने के बाद भी रहने वाली है। उनका रिश्ता फेक नहीं है। चुम अपनी दोस्ती को लेकर बहुत लॉयल हैं। करन ने चुम को ओपन अप कराया और उसे को मोटीवेट किया। बहरहाल, दर्शकों को “चुमवीर” बहुत पसंद आ रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर ये टैग ट्रेंडिंग में भी था।