Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गेम चेंजर के प्रमोशन में लगी हैं। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। वहीँ अब इन्ही सब के बीच कियारा के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें सामने आ रही हैं।
बतादें, शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबरे फ़ैल गई। दरअसल कियारा को आज अपनी अपकमिंग मूवी गेम चेंजर के ट्रेलर लांच और प्रेस मीट में शामिल होना था। पर वह इवेंट में नहीं पहुंची। जिसके बाद ही ऐसी खबरें आने लगी की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीँ इनखबरों के सामने आते ही उनके फैंस काफी चिंतित हो, हालाँकि उनकी तरह से अभी इन खबरो की कोई पुष्टि नहीं की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा की टीम ने इसपे रियेक्ट किया है। उन्होंने बताया की एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। लगातार काम करने की वजह से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। बहरहाल, अभी वह स्वस्थ हैं। कियारा की आने वाली फिल्म गेम चेंजर की बात करें तो इसमें वह अभिनेता राम चरण के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।